14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-नयी दिल्ली समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 10 से चलेगी

यह ट्रेन बरकाकाना, टोरी, लातेहार और डालटनगंज होते हुए दिल्ली जायेगी.

रांची. रांची-नयी दिल्ली के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन संख्या 02877 रांची-नयी दिल्ली 10 मई से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से रात 11.55 बजे खुलेगी. इस ट्रेन का बरकाकाना प्रस्थान सुबह 2.45 बजे, टोरी प्रस्थान सुबह 03.55 बजे, लातेहार प्रस्थान सुबह 04.22 बजे, डालटनगंज प्रस्थान सुबह 05.15 बजे, गढ़वा रोड स्टेशन प्रस्थान सुबह 6.05 बजे व नयी दिल्ली रात 10.20 बजे पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02878 नयी दिल्ली-रांची 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को नयी दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होगी. इस ट्रेन का गढ़वा रोड प्रस्थान शाम 5.10 बजे, डालटनगंज प्रस्थान शाम 5.42 बजे, लातेहार प्रस्थान शाम 6.42 बजे, टोरी प्रस्थान शाम 7.12 बजे, बरकाकाना प्रस्थान 9.30 बजे व रांची रात 12.15 बजे पहुंचेगी.

वर्द्धमान-हटिया समेत कई ट्रेनें रद्द

रांची. आद्रा डिविजन में विकास कार्य को लेकर कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 08695-08696 बोकारो-रांची-बोकारो, ट्रेन संख्या 18019-18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13503-13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 05 मई को रद्द रहेगी. वहीं, पांच मई को ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13319-13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस बोकारो स्टेशन तक ही आयेगी और वहीं से रवाना होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अलपुंजा एक्सप्रेस चंद्रपुरा, गोमिया, बड़काकाना, मुरी होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 05 मई को दोपहर 3.35 के बजाय दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी.

रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से सिटी बसें चलायी जायें : चेंबर

रांची. झारखंड चेंबर ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के डीआरएम को पत्र लिख कर रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से सिटी बसें चलाने की मांग की है. चेंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि देश के सभी शहरों में निगम द्वारा सिटी बसें चलायी जा रही हैं. रेलवे स्टेशन पर सिटी बस नहीं होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने में अधिक किराये का भुगतान करना पड़ता है. उन्होंने मेसरा स्टेशन से भी रांची शहर के लिए सिटी बसें चलाने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें