Ranchi murder news: राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना कांके डैम इलाके की है. जानकारी के अनुसार, कांके डैम इलाके में मुंडन कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुस गये. अपराधियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये. लोगों ने सड़क जाम कर काफी हंगामा किया.
कैसे हुई वारदात
बता दें कि रांची के कांके डैम इलाके में एक घर में मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के बीच में ही कुछ लोग अचानक घर में घुस गये. अज्ञात अपराधी 35 वर्षीय रमेश उरांव पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगे. गंभीर रूप से घायल रमेश को लेकर आनन-फानन में परिजन रिम्स पहुंचे. लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक जमीन का कारोबार करता था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गोंदा और कांके थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश करते दिखे. लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने कांके रोड को पूरी तरह जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. इसके अलावा मृतक के परिजनों को मुआवजा भी मिले.
पुलिस ने क्या बताया
घटना के संबंध में पुलिस ने कहा कि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस को शक है कि हत्या आपसी रंजिश को लेकर की गयी है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गयी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जायेगी और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जायेगा. कांके रोड में भी आवागमन शुरु हो गया है.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला में भी नहीं रुकेगा देवघर-बासुकीनाथ फोरलेन का काम, जानिये कब तक बनकर होगा तैयार
यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 14 ट्रेनें 19 से 25 मई तक रद्द, कई के रूट बदले
Maiya Samman Yojana: एक गलती से रूक सकती है मंईयां योजना की राशि, इन दस्तावेजों से न करें छेड़छाड़