29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, केंद्रीय रेल मंत्री ने दी सांसद संजय सेठ को जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री ने सांसद संजय सेठ को बताया कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात बहुत जल्द रांची को दी जायेगी. इसकी पूरी संभावना है कि खुद प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे.

रांची: रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात बहुत जल्द रांचीवासियों को मिलने वाली है. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. यह जानकारी सांसद संजय सेठ को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को मुलाकात के दौरान दी. संसद के विशेष सत्र के दौरान श्री सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. उन्हें रांची लोकसभा क्षेत्र में रेल यात्री सुविधा विस्तार के लिए पूर्व में दिये गये आग्रह पत्र से अवगत कराया. साथ ही इस पर सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया.

इसके आलोक में केंद्रीय रेल मंत्री ने श्री सेठ को बताया कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात बहुत जल्द रांची को दी जायेगी. इसकी पूरी संभावना है कि खुद प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सांसद श्री सेठ ने रेल मंत्री के प्रति आभार जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. मुलाकात के क्रम में सांसद श्री सेठ ने रेल मंत्री से रांची आकर यहां चल रहीं रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करने का आग्रह किया, ताकि यहां रेलवे के कार्यों को और भी गति प्रदान हो सके.

इस पर रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द वह रांची आने की योजना बना रहे हैं. सांसद ने रेल मंत्री से मैक्लुस्कीगंज, मुरी और टाटीसिलवे में कोरोना काल से पहले चल रहीं ट्रेनों के पुनः ठहराव का भी आग्रह किया. इस पर केंद्रीय मंत्री ने सांसद को बताया कि कई ट्रेनों का ठहराव दिया जा चुका है. शीघ्र ही अन्य ट्रेनों का ठहराव शुरू कर लिया जायेगा. इसके अलावा चुटिया में ओवरब्रिज निर्माण के मामले में भी सकारात्मक पहल का आश्वासन केंद्रीय रेल मंत्री ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें