20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में चोरी करने पहुंचे बदमाशों के वाहनों को ग्रामीणों ने फूंका, मौका पाकर भाग निकले चोर

Ranchi Crime News : बुढ़मू ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में मंगलवार (8 अप्रैल) की रात कुछ बदमाश बीएसएनएल टावर में लगे बैटरी की चोरी करने पहुंचे. इसकी जानकारी होने पर पतरातू के आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरों की मोटरसाइकिल और मालवाहक पिकअप को आग के हवाले कर दिया.

बुढ़मू, कालीचरण साहू : राजधानी रांची के बुढ़मू ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में मंगलवार (8 अप्रैल) की देर रात बीएसएनएल टावर में लगी बैटरी की चोरी करने पहुंचे ग्रामीणों ने उसके वाहनों पर आग लगी दी. ग्रामीणों के शोर को सुनकर सभी बदमाश वहां से भाग निकले. खबर लिखे जाने तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों को देख भागे चोर

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे पतरातू गांव के कुछ ग्रामीण महुवा चुनने जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों की नजर बीएसएनएल के मोबाइल टावर के पास खड़ी गाड़ी पर पड़ी. ग्रामीणों ने देखा कि 6 लोग टावर में लगी बैटरी को चोरी करने का प्रयास कर रहे है. चोरों को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. इसके बाद हो-हल्ला सुनकर करीब 200 ग्रामीण बीएसएनएल टावर के पास पहुंचे. ग्रामीणों को देख सभी चोर अपनी गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चोरों की दो मोटरसाइकिल और एक मालवाहक पिकअप वाहन में आग लगा दी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

डोरंडा थाना क्षेत्र का है मालवाहक पिकअप

घटना की सूचना पाकर ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जांच करने पर पता चला कि मालवाहक पिकअप डोरंडा थाना क्षेत्र का है. जबकि मोटरसाइकिल रामगढ़ जिला का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई में झारखंड होकर चलने वाली ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी सूची

झारखंड पेयजल विभाग के अधिकारियों ने दिया बड़े खेल को अंजाम, रिटायर कर्मी के पे-आईडी से होती रही पैसों की निकासी

एमएस धोनी ने रचा इतिहास, CSK की हार के बावजूद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel