रांची. श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र की बैठक सोमवार को संतोष महतो की अध्यक्षता में हुई .बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का चुनाव किया गया. जिसमें रमेश सिंह अध्यक्ष और बजरंग वर्मा व युवराज पासवान कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये .
विभिन्न पदों पर रखे गये सदस्य
बैठक में मुख्य संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, संजीव विजयवर्गीय व चंचल चटर्जी, संयोजक राजू राम, संतोष महतो व रंजन पासवान, संरक्षक रवींद्र वर्मा, बसंत दास, अजय गुप्ता, अभय कुमार सिंह, अर्जुन यादव, अजय अग्रवाल, महेंद्र जायसवाल, लोकेश खलखो, राजेश महतो, अनिल महतो, सुनील साहू, रंजन पासवान, आदित्य विक्रम जायसवाल, सुनील साहू, दिलीप स्वर्णकार, सुरेंद्र सिंह, रोशन पासवान, बबलू मुंडा, राजेश गुप्ता छोटू, महामंत्री नवीन सिंह पोली, नागेंद्र विश्वास, साकेत पासवान, मुकुल सिंह, कुणाल सिंह, रमेश सिंह, आशीष वर्मा, कुणाल सिंह, महेश सिंह, आशीष वर्मा, रूपेश कुमार और संजय महतो के अलावा अन्य लोगों को विभिन्न पदों पर रखा गया है .
50 से भी अधिक अखाड़ा धारी शामिल
बैठक में पूर्वी क्षेत्र के 50 से भी अधिक अखाड़ा धारी शामिल हुए. निर्वाचित अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि इस बार श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र के जुलूस में डेढ़ सौ झंडे रहेंगे. वहीं दो सौ महिलाओं की टीम भी झांकी के साथ शाम चार बजे शामिल होंगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है