खलारी. खलारी कोयलांचल में सोमवार प्रातः काल मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव का आरंभ हो गया. मंत्रों की ध्वनि और दुर्गा सप्तशती पाठ से क्षेत्र गूंज उठा. पूरे प्रखंड क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक जगहों पर मां दुर्गा की स्थापित प्रतिमाओं को पूजा की जा रही है. क्षेत्र के श्रीजानकी रमण मंदिर, करकट्टा, धमधमिया, खलारी बाजारटांड़, मोहननगर, चुरी, राय आदि जगहों पर दुर्गा पूजा की जा रही है. ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से कलश स्थापना करायी गयी. इसके अलावा कई मंदिरों व घरों में भी कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा शुरू हुई. मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. करकट्टा दुर्गा मंडप में पंडित संतोष कुमार मिश्रा व जानकीरमण मंदिर में पंडित सर्वानंद दुबे द्वारा विधि-विधान से कलश स्थापना कर दुर्गा पाठ शुरू किया गया. सप्तशती पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया है. इन सभी जगहों पर भव्य प्रतिमा के साथ भव्य पंडाल भी बनाया जा रहा है.
निकाली गयी कलश यात्रा
शारदीय नवरात्र के पहले दिन खलारी के सभी पूजा पंडालों में पूरे विधि-विधान के साथ मां दुर्गा के पहले स्वरुप में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी. इस मौके पर खलारी के धमधमिया और मोहननगर पूजा पंडाल में कलश यात्रा भी निकाली गयी. बाकी क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में भक्ति गीत बजने शुरू हो गये हैं, जिसके कारण खलारी का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण का कार्य जोर-जोर से चल रहा है.
कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजा नवरात्र का हुआ आरंभ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

