खलारी.
सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनायी जानेवाली भाई-बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन की तैयारियां खलारी कोयलांचल में पूरी कर ली गयी है. ऐसे में शनिवार को आयुष्मान और सौभाग्य योग का अद्भुत संयोग है. श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर भाई-बहन का आत्मीय स्नेह का पर्व रक्षाबंधन मनाया जायेगा. इस पर्व को लेकर कोयलांचल के सभी मार्गों केडी बाजार, डकरा, राय आदि स्टॉल सजाये गये हैं. स्टॉल तीन दिनों से सज रहे थे. शुक्रवार को हर स्टॉल पर खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रखी दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकानों में राखी की हर वेराइटी उपलब्ध है. पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखी बिक रही हैं. लोग अपनी क्षमता के अनुसार राखी पसंद कर खरीदे. स्टोन राखी की मांग अधिक रही. कार्टून कैटेगरी में प्रकाश निकलता है. इस कारण उसे लोग पसंद कर रहे हैं.08 खलारी 05, खलारी के केडी बाजार में राखी की खरीदारी करती महिलाएं.
———————————————-
महंगाई पर आस्था भारी पड़ी, बहने जमकर की मिठाई की खरीदारीरक्षा बंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है, और इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.इसे लेकर जमकर मिठाई की बिक्री हुई. देर रात तक लोग अपनी पसंद की मिठाई खरीद रहे थे. मिठाई की बिक्री को देखते हुए महंगाई पर आस्था भारी पड़ी. मोती चूर लड्डू 140 रुपये, गोंद लड्डू 240 रुपये, काजू बर्फी पांच सौ रुपये, खोआ बर्फी तीन सौ रुपये, कलाकंद 350 रुपये प्रति किलो की दर से बिके. निम्न आय वर्ग के लोग भी मिठाई खरीद रहे थे. उनके लिए पांच, दस और बीस रुपये पीस की दर से मिठाइयां बाजार में उपलब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

