रांची.
राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस और आदिवासी गौरव दिवस पर आदिवासी विमर्श पर केंद्रित त्रैमासिक ई-पत्रिका ”आदिवासी धारा” का विमोचन रविवार को रांची प्रेस क्लब में हुआ. पत्रिका का पहला अंक भगवान बिरसा मुंडा की विरासत पर केंद्रित है. यह पत्रिका रांची से प्रकाशित हो रही है. रांची प्रेस क्लब रांची के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, सचिव अमरकांत, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, सह सचिव रतन लाल और कार्यकारिणी सदस्य चंदन भट्टाचार्य और वरिष्ठ नागरिक शिवपूजन प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्रिका का लोकार्पण किया.
पत्रिका के संपादक आदित्य राज नीरद ने कहा कि ‘आदिवासी धारा’ पूरी तरह आदिवासी विमर्श पर केंद्रित पत्रिका है. इसके जरिए आदिवासी समुदाय से जुड़े मुद्दों को सामने लाना है. इसके प्रकाशन का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों, शोधार्थियों और युवा रचनाकारों को लेखन और विमर्श की ओर प्रेरित करना है. कार्यक्रम में पत्रिका के मुख्य संपादक राहुल कुमार ने कहा कि यह प्रवेशांक ‘बिरसा की विरासत’ को समर्पित है, जो बिरसा मुंडा की संघर्ष-परंपरा, सांस्कृतिक चेतना और समकालीन संदर्भों पर आधारित है.
पत्रिका की संपादकीय टीम में डॉ हरिराम, डॉ गिरे दिलीप लक्ष्मण, धर्मेंद्र कुमार गोंड, राज मोहन और अभय दुबे शामिल हैं. इसके संपादकीय सलाहकार डॉ सुनील कुमार सुमन हैं. विमोचन कार्यक्रम में आकाशाणी रांची के हिमांशु शेखर, नीलम नीरद, अर्पित राज नीरद, आयुष कुमार, अभिषेक राज नीरद, सौरभ साहू, दिव्यांश सिंह, विष्णु भोक्ता, अभिजीत शेखर, सहित कई पत्रकार शोधार्थी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

