रांची : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सरकार से आग्रह किया कि नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये. कहा कि इस बार विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा.
इसको लेकर सभी जिला अध्यक्ष को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले झामुमो विधायक सीता सोरेन ने भी मुख्यमंत्री से आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था.
कहा गया है कि राजस्थान व छत्तीसगढ़ सरकार ने आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. झारखंड आदिवासी बहुल क्षेत्र है, इसलिए यहां भी अवकाश घोषित किया जाये.
Post by : Pritish Sahay