12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: पूर्व सैनिकों के सम्मान व गरिमा की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : राज्यपाल

Ranchi News : पूर्व सैनिक केवल अतीत के रक्षक नहीं हैं, वह हमारे वर्तमान व भविष्य के निर्माता भी हैं. उनके सम्मान व गरिमा की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है.

रांची. पूर्व सैनिक केवल अतीत के रक्षक नहीं हैं, वह हमारे वर्तमान व भविष्य के निर्माता भी हैं. उनके सम्मान व गरिमा की रक्षा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, जो राष्ट्र के प्रति सच्ची सेवा का प्रमाण है. ये बातें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहीं. वह अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय पूर्व सैनिक महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. मौके पर राज्यपाल ने आगे कहा कि 10 जिलों में विस्तारित यह संगठन पूर्व सैनिकों के अधिकारों की रक्षा के साथ ही समाज में भी सक्रिय योगदान दे रहा है.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस दौरान ब्रिगेडियर राजकुमार (कमांडर, रांची मिलिट्री स्टेशन), राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल विष्णुकांत चतुर्वेदी, राज्य अध्यक्ष कर्नल एआर सिन्हा, राष्ट्रीय मातृशक्ति संयोजिका माया कौल, प्रदेश उपाध्यक्ष कर्नल नीलांबर झा, राजेश पांडे और प्रदेश मातृशक्ति संयोजिका पूनम मौजूद थीं. इसके अलावा मेजर गुरुदयाल सिंह सलूजा, रमेश धरणीधरका, सूबेदार मेजर नारायण प्रसाद, सूबेदार लल्लन ठाकुर, सूबेदार अरुण कुमार झा, अनिल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. इसके अलावा वीर चक्र एयर वाइस मार्शल एचपी सिंह, मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर सहित 10 जिलों से आये परिषद के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.

सम्मेलन में ब्रिगेडियर रवि कुमार (वीर चक्र), मेजर श्यामल सिन्हा (वीर चक्र), जेडब्ल्यूओ मोहम्मद जावेद (शौर्य चक्र) और ओनरी कैप्टन मागो बाडगांग (सेना मेडल) जैसे नायकों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया.

सरकारी और पीएसयू की नौकरियों में आरक्षण की मांग

इस मौके पर राज्यपाल और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें मांग की गयी कि सरकारी और पीएसयू की नौकरियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण दिया जाये. समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में एक प्रशासनिक व पुलिस सेवा अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाये. इसीएचएस पॉलिक्लिनिक रांची को टाइप-सी से टाइप-बी में अपग्रेड किया जाये. इसके साथ ही ज्ञापन में अन्य मागें भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel