26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Utility News : बिजली टैरिफ में प्रति यूनिट “2.85 की बढ़ोतरी का प्रस्ताव

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. यानी वर्तमान दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट को बढ़ा कर 9.50 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है.

विशेष संवाददाता, (रांची). झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. यानी वर्तमान दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट को बढ़ा कर 9.50 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया है. फिक्स्ड चार्ज में भी भारी वृद्धि का प्रस्ताव है. टैरिफ प्रस्ताव पर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग 21 अगस्त से जनसुनवाई करेगा.

सुनवाई के लिए कार्यक्रम जारी

सुनवाई के लिए आयोग ने तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग द्वारा 21 अगस्त को पिल्लई हॉल चाईबासा में, 23 अगस्त को टाउन हॉल धनबाद, 28 अगस्त को नंदन पहाड़ देवघर व 31 अगस्त को टाउन हॉल डाल्टनगंज में जनसुनवाई की जायेगी. वहीं, दो सितंबर को आइएमए हॉल रांची में दिन के 2.30 बजे से जनसुनवाई होगी. जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अंतिम रूप से टैरिफ जारी करेगा. गौरतलब है कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने फरवरी 2024 में ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा की थी, जो एक मार्च 2024 से लागू हो गया है. अब आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैरिफ पर सुनवाई की जायेगी.

लोड आधारित फिक्स्ड चार्ज करने का प्रस्ताव

जेबीवीएनएल ने फिर से लोड आधारित फिक्स्ड चार्ज करने का प्रस्ताव दिया है. यदि किसी उपभोक्ता के घर में चार किलोवाट का लोड है, तो वर्तमान में उसे केवल 100 रुपये प्रतिमाह देना पड़ता है. पर टैरिफ प्रस्ताव के अनुसार, 100 रुपये प्रति किलोवाट प्रति माह यानी लगभग 400 रुपये प्रति माह अतिरिक्त केवल फिक्स्ड चार्ज के रूप में देना पड़ेगा. हालांकि, पिछले टैरिफ में आयोग ने लोड के आधार पर फिक्स्ड चार्ज करने का प्रस्ताव नकार दिया था.

क्या है 2024-25 का टैरिफ प्रस्ताव (दर प्रति यूनिट)

श्रेणी—–वर्तमान दर—–वर्तमान फिक्सड चार्ज (मासिक)—–प्रस्तावित दर—–प्रस्तावित फिक्सड चार्ज(प्रति किलोवाट/मासिक)

घरेलू(ग्रामीण)—–6.30—–75—–8.25—–75/किवा/माह

घरेलू(अरबन)—–6.65—–100—–9.50—–100/किवा/माह

घरेलू(एचटी)—–6.25/केवीएच—–150/केवीए—–9.50/केवीएच—–100/किवा/माह कॉमर्शियल(रूरल)—–6.10—–120/किलोवाट—–10—–200/किवा/माह

कॉमर्शियल(अर्बन)—–6.65—–200/किलोवा—–10.50—–450/किवा/माह

सिंचाई—–5.30—–50/एचपी/माह—–08—–50/एचपी/माह

एलटीआइएस—–6.05/केवीएएच—–150/केवीए—–09/केवीएच—–300/केवीए/माह

एचटीआइस—–5.85/केवीएएच—–400/केवीए—–6.30/केवीएएच—–450/केवीए/माह

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें