खलारी. सीआइएसएफ ‘प्रोजेक्ट मन’ अब तक 75,000 से ज्यादा जवानों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता उपलब्ध करा चुका है. इस पहल के जरिए परामर्श सेवाएं और जरूरत के अनुसार समय पर हस्तक्षेप करके पूरे बल का मनोबल मजबूत किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीसीएल एनके एरिया में पदस्थापित सीआइएसएफ कमांडेंट कमलेश चौधरी ने बताया कि आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट (एबीइटी) की चेयरपर्सन नीरजा बिड़ला और सीआइएसएफ के महानिदेशक आरएस भट्टी (आइपीएस) ने इस प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की. यह मानसिक स्वास्थ्य पहल नवंबर 2024 में सीआइएसएफ और एबीइटी के बीच हुए समझौते के तहत शुरू की गयी थी. अब तक ‘प्रोजेक्ट मन’ से 75,181 सीआइएसएफ कर्मी और उनके परिवार लाभान्वित हो चुके हैं और पिछले तीन वर्षों में ‘प्रोजेक्ट मन’ ने देशभर की सीआईएसएफ इकाइयों में 75,000 से अधिक कर्मियों को मनोवैज्ञानिक परीक्षण, परामर्श, सहकर्मी सहभागिता और 24×7 हेल्पलाइन जैसी सुविधाओं के माध्यम से सहायता प्रदान की है. हम सीआइएसएफ की इस समग्र कल्याण की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और देखभाल को रोजमर्रा की व्यवस्था में शामिल किया है. इसका सकारात्मक परिणाम यह रहा है कि आत्महत्या की घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आयी है.
प्रोजेक्ट मन से आत्महत्या की घटनाओं में 40 प्रतिशत की कमी आयी
75,000 से ज्यादा जवानों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता दी गयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

