प्रतिनिधि, खलारी.
रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा दिये गये 24 सूत्री मांगों पर एनके प्रबंधन के साथ मंगलवार की शाम में महाप्रबंधक कार्यालय में जीएम दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मोर्चा के प्रतिनिधि व प्रबंधन के लोग शामिल हुए. बैठक में मोर्चा के द्वारा रैयत विस्थापित के नौकरी मुआवजा, पुनर्वास, रोजगार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि 24 सूत्री मांगों पर बारी-बारी से चर्चा की गयी. एनके महाप्रबंधक ने समस्याओं पर गंभीरता से पहल करने की बात कही. साथ ही इनके समाधान करने के लिए एक महीने का समय लिया है. कहा कि सीसीएल प्रबंधन रैयत विस्थापित की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह से तत्पर है और गंभीरता से कार्य किया जायेगा. वहीं आरवीएम एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि प्रबंधन ने जो रैयत विस्थापित की समस्याओं के समाधान के लिए एक महीने का समय लिया है, उस पर पूरी ईमानदारी के साथ पहल करें और कार्य धरातल पर भी दिखे. तभी रैयत विस्थापित मानेंगे. तय समय के अंदर रैयत विस्थापित की समस्याओं पर कोई कार्य नहीं हुआ तो मोर्चा जोरदार आंदोलन और बंद करने के लिए हमेशा तैयार है. जिसकी सारी जिम्मेवारी सीसीएल एनके प्रबंधन की होगी. बैठक में सकारात्मक वार्ता के बाद 18 दिसंबर के बंद को स्थगित कर दिया है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसओपी शैलेन्द्र कुमार, रोहिणी पीओ दीपक कुमार, पुरनाडीह पीओ संजय कुमार, केडीएच मैनेजर राघवेंद्र गांधी, एरिया सुरक्षा अधिकारी नीतीश झा, रेवेन्यू एलएंडआर विभाग से प्रह्लाद, सिविल से अभय वर्मा तथा मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, रंथू उरांव, जगरनाथ महतो,जालिम सिंह, रामलखन गंझु, विनय खलखो, अमृत भोगता, दामोदर गंझू, प्रभाकर गंझू, सुनील यादव सहित कई लोग मौजूद थे.रैयत विस्थापित मोर्चा व एनके प्रबंधन के बीच हुई सकारात्मक वार्ता
09 खलारी 01 : बैठक में शामिल मोर्चा व प्रबंधन के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

