22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आगमनी आयोजन नहीं, बल्कि एक संस्कार

रांची के बांग्ला मंडपों में आगमनी को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. गीत-संगीत और नृत्य का रिहर्सल महीनों पहले से शुरू था.

रांची.

या चंडी मधुकै तव दैत्य दलनी

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता

जय जय महिषासुर मर्दिनी रम्य शैलास्तुति

रांची के बांग्ला मंडपों में आगमनी को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. गीत-संगीत और नृत्य का रिहर्सल महीनों पहले से शुरू था. कई जगहों पर महालया के दिन तो कई जगहों पर पंचमी और षष्ठी को आगमनी का आयोजन होगा. आगमनी के साथ ही मां का पट भी खोला जायेगा. गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है, जिसके जरिये कलाकार मां की उपासना कर उन्हें बुलाते हैं और उनका स्वागत करते हैं. शहर के लगभग सभी बांग्ला मंडपों में आगमनी के बाद ही मां की पूजा आरंभ होती है. आगमनी केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक संस्कार है.

किन मंडपों में कब होगी आगमनी

श्रीश्री हरिसभा दुर्गा पूजा समिति, दुर्गाबाड़ी

महालया के दिन 21 सितंबर सुबह सात बजे. विशेष आकर्षण संगीतायन रांची की ओर से महिषासुर मर्दिनी का मंचन. निवेदिता डांस अकादमी की 40 नृत्यांगनाएं मंत्रोच्चार और लाइव गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करेंगी. चंडीपाठ शिवांशु दासगुप्ता, संगीत निर्देशन सुदेशना चौधरी, शंकर मंडल, नृत्य निर्देशन तृषा तानिया, भागीदार कलाकार सुदीप्ता चक्रवर्ती, मौसमी मल्लिक, कृष्णा सेनगुप्ता, वेदत्रयी सरकार, डॉ पंपा सेन, चंद्रानी मुखर्जी, शंकर मंडल, मानस बनर्जी, मानस मुखर्जी, अशोक विश्वास और शिवांशु दासगुप्ता.

देशप्रिय क्लब

पंचमी के दिन 27 सितंबर को शाम सात बजे, विशेष आकर्षण आगमनी गीत-संगीत की प्रस्तुति (20 कलाकारों की टीम), निवेदिता डांस अकादमी का नृत्य. संगीत निर्देशन सुदेष्णा चौधरी, प्रमुख कलाकार सुदेष्णा चौधरी, सुदीप्ता चक्रवर्ती, मौसमी मल्लिक, वेदत्रयी सरकार, चैताली सरकार, कृष्णा सेनगुप्ता और अन्य.

जगन्नाथ सार्वजानिन दुर्गा पूजा समिति

राजेंद्र भवन सेक्टर-2 में महाषष्ठी के दिन आगमनी, विशेष आकर्षण रूमा रॉय मलिक के निर्देशन में मां के आह्वान गीतों की प्रस्तुति, जिनमें या चंडी और बजलो तुमार आलोर शामिल होंगे. वाद्य संगत अर्पण (तबला), तन्मय (की-बोर्ड), हर्षित (ऑक्टोपैड), शाहीर (गिटार), गायन मुनमुन घोष, प्याली दत्ता, तनुश्री मुखर्जी, बैशाली कुंडू, तुषार चटर्जी, सुरोजित देवांजी और सजल बनर्जी.

हिनू पूजा समिति, हिनू

महालया के दिन 21 सितंबर, शाम सात बजे, विशेष आकर्षण मल्लिका मुखर्जी और सोमी मुखर्जी के निर्देशन में आगमनी और महिषासुर मर्दिनी का मंचन. प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों की ओर से की जायेगी.

मेकन परिवार, श्यामली कॉलोनी

षष्ठी के दिन आगमनी शाम आठ बजे से, विशेष आकर्षण आगमनी गीत-संगीत, मेकन के चेयरमैन संजय कुमार वर्मा पंडाल का उदघाटन करेंगे, प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों की ओर से की जायेगी.

आपोन जन दुर्गापूजा समिति, विकास नगर सिंह मोड़

महालया के दिन 21 सितंबर की शाम सात बजे, विशेष आकर्षण सुलेखा दीबार, मौसमी चंदा, संचारी नाग, संपा चंदा, पुष्पा बनर्जी, डोला सरकार, दीपाली दत्ता, मौसमी सरकार, शुक्ला चौधरी, बैतिका सरकार और मनीषा कर्मकार का आगमनी गायन, चंडीपाठ भजन कर्मकार.

मजलिश मेकन, कम्युनिटी हॉल

महालया के दिन 21 सितंबर की शाम 6:45 बजे, विशेष आकर्षण अपरूपा चौधरी और सुमेधा ग्रुप का आगमनी गायन, रूपा डे और उनकी टीम महिषासुर मर्दिनी नृत्य-नाटिका प्रस्तुत करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel