कोकर में दिखेगा राजस्थानी थीम पर आधारित पंडाल
कोकर दुर्गा पूजा कमेटी. कोकर चौक से चुनाभट्ठा तक होगी आकर्षक लाइटिंग
रांची. कोकर दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कोकर में इस साल राजस्थानी थीम पर आधारित पंडाल बनाया जा रहा है. राजस्थानी शैली नजर आयेगी. बाहर से पंडाल राजस्थानी महल की झलक देगा और अंदर से चमकते हुए शीश महल की अनुभूति करायेगा. मां दुर्गा की प्रतिमा भी राजस्थानी शैली में दिखेगी. पंडाल के पीछे मेले और झूले की व्यवस्था होगी. मुख्य द्वार पर आकर्षक मैकेनिकल लाइट शो लगाया जायेगा, जो बच्चों और बड़ों दोनों को रोमांचित करेगा. कोकर चौक से चुनाभट्टा तक कोलकाता के चंदन नगर की भव्य लाइटिंग से सजायी जायेगी. कुल 14 गेट लगाये जायेंगे. इसमें छह गेट 50 फीट ऊंचे, आठ गेट 26 फीट ऊंचे होंगे. यहां 100 फीट लंबा सिलिंग लाइट भी नजर आयेगी. इस वर्ष कोकर दुर्गा पूजा कमेटी का कुल बजट 40 लाख निर्धारित किया गया है.पंडाल की खासियत
– पंडाल का स्वरूप : राजस्थानी थीम पर आधारित होगा- पंडाल की ऊंचाई : 70 फीट- पंडाल निर्माण की लागत : लगभग 25 लाख रुपये– पंडाल निर्माण कार्य कर रहे : सागर डेकोरेटर्स, आसनसोल
– पंडाल निर्माण में शामिल कारीगर : 30 से 40 कारीगरप्रतिमा की जानकारी
– प्रतिमा की ऊंचाई : लगभग 15 फीट– प्रतिमा का निर्माण कर रहे : बनेशर पाल– क्या होगी खासियत : राजस्थानी शैली पर आधारित हाेगी
पूजा समिति
– पूजा समिति का नाम : कोकर दुर्गा पूजा कमेटी
– कब से हो रही है पूजा : वर्ष 1967.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

