23.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को इस पोर्टल पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, अकाउंट जीरो, तो कट जाएगा कनेक्शन

प्रीपेड खाते की राशि शून्य हो जाने पर जेबीवीएनएल द्वारा ऑटोमेटिक कनेक्शन काट दिया जायेगा. इसके बाद उपभोक्ताओं को फिर से खाता रिचार्ज कराना होगा. जेबीवीएनएल के जीएम आईटी संजय सिंह ने सूचना जारी कर कहा है कि ऑटोमेटिक डिस्कनेक्शन से बचने के लिए उपभोक्ता अपने खाते में शेष राशि का ध्यान रखें.

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) की ओर से रांची के सभी घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. अब तक 1.45 लाख घरों में प्रीपेड मीटर लगाये गये हैं. जेबीवीएनएल द्वारा कहा गया है कि जिन लोगों के घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, उन्हें जेबीवीएनएल द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से खाता नंबर प्रदान किया गया है. उपभोक्ताओं को जेबीवीएनएल की वेबसाइट के सिटीजन कॉर्नर में जाकर पोर्टल में खुद को पंजीकृत कराना होगा. सफल पंजीकरण के बाद उपभोक्ता दैनिक खपत व मासिक बिल देख सकते हैं.

प्रीपेड खाते की राशि शून्य, तो कनेक्शन कट

प्रीपेड खाते की राशि शून्य हो जाने पर जेबीवीएनएल द्वारा ऑटोमेटिक कनेक्शन काट दिया जायेगा. इसके बाद उपभोक्ताओं को फिर से खाता रिचार्ज कराना होगा. जेबीवीएनएल के जीएम आईटी संजय सिंह ने सूचना जारी कर कहा है कि ऑटोमेटिक डिस्कनेक्शन से बचने के लिए उपभोक्ता अपने खाते में शेष राशि का ध्यान रखें और नियमित रूप से रिचार्ज करें. उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर स्मार्ट फोन के प्रीपेड फंक्शन की तरह काम करता है. यही वजह है कि इस माह 1700 उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्वत: कट गये. बिजली का उपयोग करने के पहले मीटर को रिचार्ज करना होगा. डिस्कनेक्शन के पूर्व एसएमएस से सूचित भी किया जाता है.

Also Read: झारखंड: 100 साल से मैक्लुस्कीगंज में हो रही है दुर्गा पूजा, बंगाल के मजदूरों ने की थी शारदीय नवरात्र की शुरुआत

ऐसे करें रिचार्ज

जीएम ने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए प्ले स्टोर से जेबीवीएनएल कंज्यूमर सेल्फ केयर ऐप डाउनलोड करें. इसके अलावा गूगल पे या फोन पे से भी रिचार्ज कर सकते हैं. जेबीवीएनएल की एटीपी मशीनों के माध्यम से भी रिचार्ज की सुविधा दी गयी है. साथ ही जेबीवीएनएल की वेबसाइट पर जाकर क्विक पे बिल/प्रीपेड रिचार्ज इपीआइ लिंक से भी रिचार्ज कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड: बिंधु बसाइर में 21 अक्टूबर को लगेगा मेला, दिल दहला देनेवाली है सात भाइयों की इकलौती बहन की कहानी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub