28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : प्रदीप बाकलीवाल बने अध्यक्ष, संजय छाबड़ा उपाध्यक्ष

श्री दिगंबर जैन पंचायत की कमेटी के पदाधिकारियों का चयन

रांची. श्री दिगंबर जैन पंचायत के नवनिर्वाचित 21 कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक दिगंबर जैन मंदिर अपर बाजार में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें अध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन बाकलीवाल, उपाध्यक्ष संजय छाबड़ा, मंत्री जितेंद्र छाबड़ा, महामंत्री मनोज कुमार जैन काला, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार झांझरी, भंडार मंत्री अजीत कुमार जैन काला चुने गये. बैठक में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया. सभी ने एक स्वर में पंचायत के सभी सदस्यों को साथ लेकर संगठन हित में जरूरी कदम उठाने की बात कही.

वीबीएस में राजा दाउद के बारे में बताया

रांची. जीइएल चर्च रांची यूथ फेलोशिप (आरवाइएफ) के तत्वावधान में आयोजित अवकाशकालीन बाइबल पाठशाला (वीबीएस) में मंगलवार को मुख्य वक्ता के रूप में आरवाइएफ के वरिष्ठ सदस्य आश्रय एक्का ने बच्चों को संबोधित किया. उन्होंने आज के वचन भजन संहिता 27: 4 के आधार पर बच्चों को जानकारी दी. विशेषकर राजा दाउद के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि राजा दाउद को परमेश्वर ने चुना था. दाउद हमेशा परमेश्वर के करीब रहा और उनके अनुसार जीवन व्यतीत किया. राजा दाउद ने ही भजन संहिता पुस्तक को लिखा था, जिसमें कुल 150 भजन थे. पाठशाला में आज केजी से कक्षा तीन तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel