Ranchi news: रांची में ‘प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2022’ (Prabhat Khabar Pratibha Samman) का आयोजन तीन सितंबर को होगा. समारोह कांके रोड, सीएमपीडीआइ स्थित रवींद्र भवन में दोपहर दो बजे शुरू होगा. इसमें सत्र 2021-22 में जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा.
सफल विद्यार्थियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन
बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन हो रहा है. विद्यार्थी लालपुर-कोकर रोड स्थित मंजूसा कॉम्प्लेक्स में रेडियो धूम के कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही समारोह के दिन ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिलेगी. समारोह में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे रिपोर्ट करना होगा.
चल रही है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
प्रभात खबर के इस प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए अभी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. कार्यक्रम में सम्मानित होनेवाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म और अपने स्कूल पहचान पत्र के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है.
रजिस्ट्रेशन के लिए मार्कशीट व पहचान पत्र जरूरी
प्रतिभा सम्मान समारोह में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थी को मार्कशीट और स्कूल पहचान पत्र लाना होगा. जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में शामिल 10वीं और 12वीं (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के वैसे विद्यार्थी जिन्होंने क्रमश: 85% और 90% या इससे अधिक अंक हासिल किया है, वे समारोह में सम्मानित किये जायेंगे.
ये हैं कार्यक्रम के प्रायोजक
मुख्य प्रायोजक : एमिटी यूनिवर्सिटी
पावर्ड बाइ : मेंटर्स एडुसर्व
को-स्पांसर : साईं नाथ यूनिवर्सिटी
मेडल स्पांसर : गोल
यूनिवर्सिटी पार्टनर : इक्फाई यूनिवर्सिटी
नॉलेज पार्टनर्स : बायोम, चाणक्य आइएएस एकेडमी, एकलव्य ट्यूटोरियल्स
काउंसेलिंग पार्टनर : साइकोग्राफिक सोसाइटी