28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : आंधी व बारिश के कारण रांची में एक घंटा तक गुल रही बिजली

बड़े इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से शाम चार से पांच बजे तक एक घंटा के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. राजधानी में गुरुवार की शाम तेज हवा के साथ बारिश हुई. इस कारण बड़े इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से शाम चार से पांच बजे तक एक घंटा के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि तेज हवा को देखते हुए आपूर्ति बंद की गयी थी. आंधी कम होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं, कई इलाकों में बिजली के तार पर पेड़ों की टहनी, कपड़ा, फ्लैक्स आदि गिर जाने के कारण भी बिजली गुल हो गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि अधिकतर जगहों पर बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

33 केवी कुसई फीडर ब्रेक डाउन

33 केवी कुसई फीडर से शाम चार बजे के बाद ब्रेक डाउन हो गया. नामकुम ग्रिड से निकलनेवाली कुसई फीडर की लाइन के तार में खराबी आ गयी. इस कारण से कुसई सब-स्टेशन व एयरपोर्ट सब-स्टेशन से बिजली गुल हो गयी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि मेकन सब-स्टेशन से बैक फीड कर बाधित रूप से कुसई को बिजली दी जा रही थी. वहीं, एयरपोर्ट फीडर से आपूर्ति बंद होने के कारण एयरपोर्ट, हिनू, मणिटोला सहित बड़े इलाके में बिजली गुल थी. रात नौ बजे कुसई फीडर से बिजली बहाल कर दी गयी. उधर, मोरहाबादी स्थित मंडा टांड़ में पिन इंसुलेटर बर्स्ट कर जाने के कारण हरिहर सिंह रोड सहित अन्य संबंधित इलाके में बिजली गुल हो गयी थी. बाद में खराबी दूर कर बिजली बहाल कर दी गयी.

बादलों के कारण दिन में छाया अंधेरा, गर्मी से मिली राहत

राजधानी रांची में शाम चार बजे के आसपास आकाश में अचानक बादल छाने से अंधेरा छा गया. इस कारण सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी. इसके साथ ही गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गयी. लगभग दो घंटे तक धीरे-धीरे बारिश होती रही. बारिश से गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत महसूस की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel