Power Cut: रांची-राजधानी रांची के कुछ इलाकों में आज सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी. 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की मरम्मत और 33/11 केवी कोकर शहरी पावर सबस्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के कारण रविवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, वे इलाके हैं कोकर, लालपुर, कांटाटोली, सर्कुलर रोड समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नहीं मिलेगी बिजली
33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की रविवार को मरम्मत की जाएगी. इस कार्य के लिए दिन के 11 से तीन बजे तक 33/11 केवी पावर सबस्टेशन कोकर ग्रामीण से विद्युत आपूर्ति बाधित (बंद) रहेगी. इस कारण कोकर, चूनाभट्ठा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलौंग सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
33/11 केवी कोकर शहरी पावर सबस्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा. इस कार्य के लिए दिन के 11 से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस वजह से लालपुर, पीस रोड, वर्धमान कंपाउंड, कांटाटोली, सर्कुलर रोड और आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही छा गया भोजपुरी फिल्म डंस का ये गाना, कातिलाना लुक में अहाना शर्मा के साथ नजर आए खेसारी लाल यादव
ये भी पढ़ें: झारखंड से महाकुंभ जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 7 घायल, अयोध्या से देवरी की महिला लापता
ये भी पढ़ें: अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में तेलंगाना ओवरऑल चैंपियन, झारखंड पुलिस को मिले 5 मेडल