मुख्य बातें
poors badly affected due to coronavirus lockdown in jharkhand, 10 करोड़ का पोल्ट्री बिजनेस ठप, मुर्गियों को खिलाने के लिए नहीं मिल रहे दाने, रांची : कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित लॉकडाउन के दौरान झारखंड में सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सप्लाई चेन टूटने लगी है. लोगों को खाद्य सामग्री मिलने में दिक्कत हो रही है. राशन दुकान हो या सब्जी की दुकानें, लोगों से मनमानी कीमत वसूली जा रही है. इसकी वजह से लोग दोहरी मार झेल रहे हैं. खासकर दिहाड़ी मजदूर. उनका काम भी चौपट हो गया है और महंगाई की भी मार पड़ रही है. हालांकि, सरकार ने घोषणा की है कि गरीब परिवारों के लिए चूड़ा और गुड़ का वितरण किया जायेगा.
