20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : डूबने की घटनाओं में बचाव कार्य के लिए सुरक्षा उपकरण खरीदेगी पुलिस

यह खरीदारी दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के जिले रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, चाईबासा और सरायकेला- खरसावां जिले के लिए होगी.

: सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी के लिए टेंडर जारीरांची. डूबने की घटनाओं में बचाव कार्य के लिए पुलिस सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी करेगी. यह खरीदारी दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के जिले रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, चाईबासा और सरायकेला- खरसावां जिले के लिए होगी. इसके लिये पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. बताया गया कि पूर्व में किसी के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस चाह कर भी तत्काल कोई कार्रवाई नहीं कर सकती थी, क्योंकि पुलिस के पास राहत या बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की तर्ज पर कोई सुरक्षा उपकरण नहीं होते थे. इसलिए अधिकतर मामले में स्थानीय गोताखोर या एनडीआरएफ की मदद लेनी पड़ती थी. इसे देखते हुए सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी पर निर्णय लिया गया है, ताकि किसी तरह की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल राहत कार्य शुरू कर सके. सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है.

अपहरण कर मारपीट के आरोप में तीन लोगों पर केस दर्ज

रांची. लातेहार जिला के गुरुद्वारा रोड निवासी बिजेंद्र दास की शिकायत पर डेली मार्केट पुलिस ने अपहरण कर मारपीट करने और जबरन पैसा वसूलने के आरोप में शुक्रवार को तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दर्ज केस में मुकेश कुमार भास्कर, संतोष कुमार और राहुल कुमार को आरोपी बनाया गया है. तीनों आरोपी लातेहार जिला के रहने वाले हैं. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि घटना तीन अगस्त की है. उपरोक्त तीनों आरोपी मुझे एक कार से लातेहार से लेकर रांची आ गये और मेरे साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने मेरे पॉकेट से 37 हजार 500 रुपये भी निकाल लिये. पत्नी को फोन कर पांच हजार रुपये फोन पे में ट्रांसफर कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel