21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओके ::: रांची परिवहन विभाग, डीएमओ और पुलिस ने वाहनों की जांच कर की कार्रवाई

शनिवार दोपहर को रांची परिवहन विभाग और डीएमओ की टीम ने एनके एरिया के डकरा और केडीएच में वाहनों की औचक जांच की.

फोटो 14 डकरा 03 टर्बो जब्त करती पुलिस

डकरा. शनिवार दोपहर को रांची परिवहन विभाग और डीएमओ की टीम ने एनके एरिया के डकरा और केडीएच में वाहनों की औचक जांच की. जांच के क्रम में चार वाहन पकड़े गये, जिन्हें सीज कर खलारी थाना के सुपुर्द कर दिया गया. टीम के केडीएच पहुंचते ही उनके साथ प्रशासनिक टीम अलग-अलग जगह पर खड़े वाहनों को रोका और सभी वाहनों के कागजातों की जांच की गयी. जांच के क्रम में पानी टैंकर एपी 03 6969, एपी 04 टीयू 7623, टर्बो गाड़ी जेएच 01 सीसी 7835 और जेएच 01 एफवाई 4649 के दस्तावेज फेल पाये गये. सभी को मौके पर ही सीज कर खलारी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. जांच का नेतृत्व कर रहे रांची डीटीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि यह औचक जांच जिले के अलग-अलग क्षेत्र में की जा रही है. गाड़ियों के कागजात दुरुस्त नहीं रखने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनायी जा रही है. टीम में रांची डीटीओ अखिलेश कुमार, एमवीआई मुकेश कुमार, डीएएमओ अबू हुसैन, बेड़ो डीएसपी अशोक राम, चान्हों थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा, खलारी थाना के एएसआई देव कुमार मौजूद थे.

मीडिया से बच रहे थे अधिकारी

केडीएच में जब परिवहन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची, तब वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गयी. एक साथ प्रशासनिक अधिकारियों की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को देख कर लोग जहां-तहां खड़े हो गये. लोग मीडिया कर्मियों को फोन कर मामले की जानकारी लेने लगे. जब मिडिया के लोग पहुंचे तो कोई भी पदाधिकारी बात करने या जानकारी देने से बचने का प्रयास किया. चर्चा है कि टीम एक बड़े ट्रांसपोर्ट कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी में आयी थी, लेकिन कंपनी का काम आज बंद था, जिसके कारण टीम को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन जिस तरह मीडिया से बचने का प्रयास किया जा रहा था, उसको लेकर कई तरह की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel