11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : बाइक चोरी का केस दर्ज कराने के लिए एक थाना से दूसरे थाने दौड़ती रही पुलिस

हटिया डीएसपी को जाकर आवेदन दिया. इसके बाद तुपुदाना ओपी में बाइक चोरी का केस दर्ज किया गया.

रांची. बसारगढ़, हटिया रोड नंबर-13 निवासी युवक रितिक रौशन (28) की बाइक (जेएच01डीएम-9790) चोरी हो गयी. बाइक घर के बाहर खड़ी की थी. खोजबीन के बाद भी जब बाइक नहीं मिली, तब वह तुपुदाना ओपी शाम करीब सात बजे पहुंचे, जहां ओपी के मुंशी ने उनसे कहा कि बसारगढ़ उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता है. उन्होंने मुझे खरसीदाग ओपी भेज दिया. वहां जाने पर पुलिसकर्मी ने कहा कि बसारगढ़ रोड नंबर-13 उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता है. आप तुपुदाना ओपी जायें, तब वे दुबारा तुपुदाना ओपी गये. वहां से ही एसएसपी को फोन पर मामले की जानकारी दी. इसके बाद तुपुदाना ओपी का मुंशी मेरे साथ घटनास्थल पर गये और कहा कि यह क्षेत्र हमारे ओपी क्षेत्र में नहीं आता है. जबकि दस दिनों पूर्व मेरे ही क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी, तब तुपुदाना ओपी पुलिस जांच के लिए आयी थी. पुनः रात 12 बजे गश्ती गाड़ी के साथ मैं घटनास्थल पर गया, जहां मुझे गश्ती इंचार्ज द्वारा कहा गया कि यह घटना क्षेत्र तुपुदाना ओपी क्षेत्र में ही आता है. उन्होंने मंगलवार को तुपुदाना ओपी में आकर आवेदन देने के लिए कहा गया. वे मंगलवार को जब तुपुदाना ओपी पहुंचे, तब कहा गया कि यह मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है. आवेदन वहां पर फारवर्ड कर दिया जायेगा. फिर मैंने (रितिक रौशन) हटिया डीएसपी को जाकर आवेदन दिया. इसके बाद तुपुदाना ओपी में बाइक चोरी का केस दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel