रांची. रांची वीमेंस कॉलेज एनएसएस के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के तहत गुरुवार को कविता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने प्रकृति का मौन विलाप, हरियाली का सपना, मानव और पर्यावरण का संबंध जैसे विषयों पर मार्मिक, विचारोत्तेजक और संवेदनशील रचनाएं प्रस्तुत की. लेखनी के माध्यम से उन्होंने न केवल पर्यावरणीय संकटों की ओर ध्यान आकर्षित किया, बल्कि समाधान के लिए व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर पहल करने की प्रेरणा भी दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ गीता सिंह ने की. संयोजन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमारी उर्वशी, डॉ भारती सिंह व डॉ हर्षिता सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है