LPG Cylinder News: एलपीजी सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने वालों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक मदद दे रही है. अगर आप 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रहे हैं, तो आपको 1,600 रुपये की मदद मिलेगी. 5 किलो वाले सिलेंडर पर 1,150 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. सरकार की ओर से जो आर्थिक मदद मिल रही है, उसमें सिलेंडर के लिए सिक्यूरिटी डिपॉजिट, प्रेशर रेग्युलेटर, एलपीजी होस, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड और इंस्पेक्शन/इंस्टॉलेशन/डेमोंस्ट्रेशन चार्जेज शामिल हैं.
पीएम मोदी की सरकार यह आर्थिक मदद उन लोगों को दे रही है, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रहे हैं. इस योजना के तहत सिलेंडर लेने की सबसे बड़ी खूबी यह है कि पहली बार भरा हुआ सिलेंडर मिलेगा. इसके साथ हॉट प्लेट यानी स्टोव भी मुफ्त में दिया जाता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत गरीब परिवारों के लिए हुई थी.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन परिवार की महिला के नाम पर दिया जाता है. जो लोग इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन लेने के योग्य हैं, उनकी सूची इस प्रकार है :
-
अनुसूचित जाति के परिवार.
-
अनुसूचित जनजाति के परिवार.
-
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभुक.
-
अति पिछड़ा वर्ग.
-
अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के लाभुक.
-
चाय बागान में काम कर रहे आदिवासी.
-
जंगलों में रहने वाले लोग.
-
द्वीपों और नदी द्वीपों पर रहने वाले लोग.
-
सोशियो इकॉनोमिक एंड कास्ट सेंसस में शामिल परिवार (संक्षिप्त मकान सूची – अस्थायी पहचान संख्या).
-
14 प्वाइंट डिक्लरेशन के आधार पर गरीब परिवार.
-
आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
-
आवेदक के नाम पर कहीं और एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
Also Read: LPG Cylinder: रसोई गैस पर जमीन से आसमान तक छिड़ी जंग, विमान में स्मृति की कांग्रेस नेता से भिड़ंत
-
अपने ग्राहक को जानें यानी केवाईसी (KYC).
-
राशन कार्ड या राशन कार्ड के लिए किया गया आवेदन.
-
लाभुक के आधार के साथ-साथ आवेदन में क्रम संख्या 2 पर जिस सदस्य का नाम है, उसका भी आधार कार्ड देना होगा.
-
आवास का प्रमाण : आधार में जो पता दर्ज है, अगर कनेक्शन उसी पता पर लेना है, तो आधार को आवास का प्रमाण माना जायेगा. कोई और दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
-
बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी.