कांके.
बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में मंगलवार शाम कांके चौक पर महावीर मंडल के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधान सलाहकार मो यूनुस का पुतला दहन कर घटना के प्रति रोष जताया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हुए. हाथों में तख्तियां लेकर जुटे लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के मामले में भारत सरकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करे. ताकि सीमा पार हो रही घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. मौके पर युवा दस्ता अध्यक्ष विनीत तिवारी, अभिलाष पांडेय, अंकित ठाकुर, शौर्य कुमार, मोहित महतो, सुबोध यादव, रोहित वर्मा, गोलू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

