10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LPG Cylinder: रसोई गैस पर जमीन से आसमान तक छिड़ी जंग, विमान में स्मृति की कांग्रेस नेता से भिड़ंत

LPG Cylinder: नेटा ने स्मृति ईरानी पर सवालों की बौछार कर दी. पूछा कि महंगाई से लोग परेशान हैं. नेटा ने इसका वीडियो बनाया और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया.

LPG Cylinder: रसोई गैस पर जमीन से आसमान तक जंग छिड़ गयी है. एक विमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की एक कांग्रेस नेता से कहासुनी हो गयी. कांग्रेस की नेता ने स्मृति ईरानी से रसोई गैस की बढ़ती कीमतों और बढ़ती महंगाई पर सवाल पूछे. स्मृति ईरानी ने उनके सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया. सिर्फ इतना ही कहा कि वह लोगों को बाहर निकलने के लिए रास्ता दें. लोग परेशान हो रहे हैं.

स्मृति ईरानी के साथ नेटा डिसूजा की कहासुनी

दरअसल, स्मृति ईरानी और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta Dsouza) दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाई में यात्रा कर रहीं थीं. इसी दौरान नेटा ने स्मृति ईरानी पर सवालों की बौछार कर दी. पूछा कि महंगाई से लोग परेशान हैं. नेटा ने इसका वीडियो बनाया और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया. इस वीडियो के साथ नेटा डिसूजा ने लिखा- गुवाहाटी फ्लाइट में स्मृति ईरानी जी से सामना हुआ. रसोई गैस (LPG Cylinder) की लगातार बढ़ती कीमतों पर सुनिये उनके जवाब. महंगाई का ठीकरा, वे किन-किन चीजों पर फोड़ रही हैं! जनता पूछे सवाल, स्मृति जी दें टाल! वीडियो के अंशों में जरूर देखिये, मोदी सरकार की सच्चाई!


स्मृति ने नहीं दिया सवालों का सीधा उत्तर

नेटा डिसूजा ने जो 1 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो ट्वीट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि स्मृति ईरानी उनके सवालों का कोई सीधा उत्तर नहीं दे रही हैं. कांग्रेस नेता के साथ हो रही बातचीत के दौरान एक महिला यात्री ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को ‘हैप्पी बिहू’ विश किया. उस महिला को स्मृति ने जवाब भी दिया. इस पर नेटा डिसूजा ने कहा कि हैप्पी बिहू बिना गैस, बिना स्टोव के. इस पर स्मृति ईरानी ने नेटा पर गलतबयानी करने का आरोप लगाया. कहा कि आप झूठ न बोलें. आप गलत कह रही हैं.

Also Read: LPG Cylinder Subsidy: महंगाई से मिलेगी राहत, 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे
सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता से कहा कि वह उनकी परमिशन के बगैर वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं. इस पर नेटा डिसूजा ने कहा कि आप बहुत अहम पद पर हैं. लोग आपसे जवाब चाहते हैं. नेटा और स्मृति ईरानी के बीच चल रही बकझक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी मोटी वृद्धि हो गयी है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि की गयी है. इसके बाद से कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर हो गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel