10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने का लिया संकल्प

भाजपा खलारी मंडल की बैठक सीसीएल एनके एरिया वीआइपी सभागार में हुई.

प्रतिनिधि, खलारी.

भाजपा खलारी मंडल की बैठक सीसीएल एनके एरिया वीआइपी सभागार में हुई. अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष रामेश्वर महतो ने की. जिसमें कार्यक्रम प्रभारी व पूर्व विधायक समरीलाल उपस्थित थे. बैठक में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत खलारी मंडल के हर घर तक तिरंगा पहुंचाया जायेगा और लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगायी जायेगी. तय किया गया कि 13 अगस्त को राय बाजार चौक से खलारी शहीद चौक तक मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी. मंडल के सदस्यों ने आम जनता से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की. बैठक के अंत में मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू के पिता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर महामंत्री कार्तिक पांडेय, श्यामसुंदर सिंह, विकास दुबे, आनंद झा, शैलेंद्र शर्मा, आनंद सिंह, रवींद्र पासवान, दिलीप पासवान, रतनलाल, रितेश केशरी, राजू गुप्ता, गणेश महतो, कामेश्वर निषाद, रामसूरत यादव, नेपाल सिंह, लालबाबू सिंह, अनिल तुरी, ममता केसरी, सरिता सिंह, दीपशिखा देवी, नीरा देवी, मनोज जायसवाल, फूलेश्वर महतो, नागदेव सिंह, आलोक सिंह, बबीता देवी, सुनीता देवी, अभिषेक चौहान, रवि भूषण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

08 खलारी 01, अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक में शामिल खलारी भाजपा कार्यकर्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel