प्रतिनिधि, पिपरवार.
पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र पिछले तीन दिनों से शीतलहरी की चपेट में है. उस पर घना कोहरा लोगों को दोपहर में भी कंपा रहा है. पांच दिनों से धरती पर सूरज की पर्याप्त गर्मी नहीं पहुंच पा रही है. प्रतिदिन सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक वातावरण में घना कोहरा छाया रहता है. दिन में भी आसमान से ओस की बूंदे गिरती रहती हैं. हवायें इतनी सर्द है कि लोगों को हड्डियों व गांठों का दर्द ताजा हो जा रहा है. ठंड की वजह से लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. ठंड से बचने के लिए लोग दोपहर में भी अलाव ताप रहे हैं. रविवार को बचरा चार नंबर चौक की दुकानों के समक्ष लोग अलाव तापते देखे गये. वहीं, कोहरे की वजह से रेलगाड़ियों के परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. पायलट ऑपरेटर को 50 मीटर दूर देखना मुश्किल हो रहा है. दुर्घटना से बचने के लिए रेलगाड़ियां बार-बार हॉर्न बजा रही हैं. वहीं, स्टेशन की दूरी बताने के लिए रेलकर्मी पटरियों पर पटाखे लगा रहे हैं. इधर, सड़कों पर दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों काे हेडलाइट जला कर चलना पड़ रहा है. हालांकि न्यूनतम तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस पर ही स्थिर है, लेकिन अधिकतम तापमान 20 डिग्री पर पहुंच गया है. इससे लोगों को दिन में भी ज्यादा ठंड का अहसास हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

