रांची. हटिया मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को यूनियन अध्यक्ष भवन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सप्लाई मजदूरों के स्थायीकरण के लिए संबंधित दस्तावेज (आधार कार्ड, सीपीएफ एवं गेट पास की फोटो काॅपी) पर हस्ताक्षर करके अपने-अपने प्लांटों में यूनियन के प्रतिनिधियों पास 26 अप्रैल तक जमा करें. जमा दस्तावेजों को लेकर यूनियन एक लिस्ट तैयार करके सुप्रीम कोर्ट के वकील के पास ड्राफ्ट तैयार कराने के लिए दिल्ली जायेगी. भवन सिंह ने कहा कि जो भी सप्लाई कर्मी स्थायीकरण को लेकर इच्छुक हैं, वे अपना सारा पेपर जमा करेंगे.
यहां जमा करें दस्तावेज
एफएफपी में हरेंद्र प्रसाद यादव, राजेंद्र कुमार, अंजनी कुमार एवं सुबोध दत्त वाजपेयी के पास. एचएमबीपी में प्रमोद वैद्य, महेंद्र कुमार, दिनेश बैठा, संजय बैठा, अविनाश कच्छप, अविनाश कुमार के पास व एचएमटीपी में संतोष कुमार राय के पास पेपर जमा करा सकते हैं. वहीं, जो सप्लाई कर्मी प्लांटों में फॉर्म जमा नहीं कर सकेंगे, वे प्रतिदिन शाम में यूनियन कार्यालय में आकर पेपर जमा कर सकते हैं. स्थायीकरण की सारी तैयारी करने के बाद मई के प्रथम सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जायेगी. वहीं, प्रबंधन से जल्द से जल्द इएसआइ का पैसा जमा करने, कैंटीन को जल्द चालू कराने, 12 और 18 बैच के नियुक्त स्थायी मजदूरों का प्रमोशन और प्रोवेशन से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा करने व पे-स्लीप देने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

