अनगड़ा.
150वीं जयंती पर धरती आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. अनगड़ा बिरसा पार्क, जोन्हा, जोन्हा फॉल रोड, रूपड़ू व बोंगईबेड़ा में स्थित उनकी प्रतिमा पर लोगों ने सम्मान व श्रद्धा से माल्यार्पण किया. देश के स्वतंत्रता में उनके योगदानों पर चर्चा की. वक्ताओं ने कहा कि धरती आबा ने न केवल ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ उलगुलान किया, बल्कि जल-जंगल-जमीन की रक्षा और आदिवासी अस्मिता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. कहा कि झारखंड राज्य की स्थापना बिरसा बाबा के सपनों का ही साकार रूप है. हमें उनकी विचारधारा को आत्मसात कर राज्य को समृद्ध, समावेशी व न्यायपूर्ण बनाना होगा. मौके पर प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, मुखिया सीमा देवी, रिझुवा मुंडा, जमल मुंडा, मधुसूदन मुंडा, कृष्णा मुंडा, हरदयाल मुंडा, शबनम खातून, सीमा कुमारी, फाल्गुनी शाही, अमानुल्लाह अंसारी, गणेश बेदिया, रौशन साहू, सुधीर भोगता सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

