रांची. होली में राजधानी रांची से बिहार, यूपी व अन्य शहर जाने वाले लोगों को ट्रेन, बस में टिकट नहीं मिला. जिसके कारण ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को राजधानी रांची से रवाना हुई ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं थी. रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस, एलटीटी-रांची एक्सप्रेस, हटिया-पटना जनशताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर ट्रेन, वनांचल एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग होने के कारण यात्री जेनरल बोगी में किसी तरह सवार होकर अपने गंतव्य की ओर गये. वहीं कई यात्री स्लीपर बोगी में भी घुस गये.
बिहार शरीफ के लिए बसों की बुकिंग बंद
बिहार शरीफ जाने वाली बसों में 13 मार्च के लिए सभी बुकिंग बंद कर दी गयी. एजेंसी के सुनील ने बताया कि दर्जनों फोन आ रहे हैं, लेकिन बुकिंग सप्ताह भर पहले ही बंद हो चुकी है. जितनी सीटें हैं, उतनी ही यात्रियों को ले जाया जा रहा है. अलग से कोई व्यवस्था नहीं है. भाड़े में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. बस चालक संघ के राणा बजरंगी ने कहा कि सभी बसों में बुकिंग यात्रियों ने पहले से की है. जिन लोगों को सीट नहीं मिली, वह अन्य विकल्प से गये.बिहार जाने वाली बसों में भीड़ अधिक
रांची से बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली बसों में भीड़ अधिक है. पटना, गया, भागलपुर, बिहारशरीफ, औरंगाबाद, शेरघाटी, रानीगंज, डोभी, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा जाने वाली बसों में यात्रियों की भीड़ थी. इन बसों में बेंच पर बैठकर यात्री अपने गंतव्य की ओर गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है