रांची. नामकुम, सिदरौल, राजा उलातू, बरगावां व रामपुर सहित अन्य बड़े इलाके के लोग बिजली की ट्रिपिंग से परेशान हैं. लोगों के अनुसार इलाके में हमेशा घंटों बिजली गुल रहती है. सबस्टेशन से भी कोई सूचना नहीं मिल पाती है. इस इलाके के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पिछले दिनों राजा उलातू, प्लांडू सहित अन्य इलाके में 15 पोल गिर गये थे. वहीं तीन-चार ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गये थे. इसके अलावा एक पेड़ गिर गया था. जिससे बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी थी. उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में बिजली की स्थिति ठीक हो गयी है. सदाबहार पीएसएस के काली नगर, कोचा टोली, तुंबा गूटु, जैक, नामकुम थाना सहित अन्य संबंधित इलाके के लोग मोबाइल नंबर 8987705480 पर अपनी शिकायत अथवा बिजली संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं सिदरौल पीएसएस अंतर्गत सिदरौल, टाटा रोड, रामपुर, जामचुआं, सरवल, राजा उलातू, सरला बिड़ला के आसपास के इलाके के लोग मोबाइल नंबर 9570840594 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं या बिजली संबंधित जानकारी ले सकते हैं. जबकि टाटीसिलवे, सीआइटी, आदर्श नगर, खंटगा, लालगंज, अौद्योगिक एरिया वन व टू सहित अन्य संबंधित इलाके के लोग मोबाइल नंबर 9709430463 पर बिजली संबंधित जानकारी ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है