प्रतिनिधि, पिपरवार.
जनता मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र के जोनल सचिव प्रताप यादव ने कार्तिक माइनिंग व गुप्ता ब्रदर्स कंपनी के पेलोडर ऑपरेटरों के साथ बैठक की. ऑपरेटरों ने श्री यादव के समक्ष हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. ऑपरेटरों ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन 451 रुपये के हिसाब से वेतन दिया जा रहा है. जबकि एचपीसी के अनुशंसा के मुताबिक ऑपरेटरों को प्रतिदिन 1315 रुपये के हिसाब से वेतन मिलना चाहिए. इस संबंध में ऑपरेटरों ने 15 दिनों पूर्व प्रबंधन को मांग पत्र दिया है. पर, उनकी मांगों पर प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे ऑपरेटरों में कंपनी व सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सर्वसम्मति से 20 अक्तूबर तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन काम बंद करने की चेतावनी दी है. मौके पर रवि शंकर, राव शर्मा, सूरज पासवान, दिलीप प्रजापति, आफताब अलाम, रवी रजक, युवराज अंसारी, जसीम अंसारी, बिंदेश्वर महतो, शनिचर गंझू, लालजीत गंझू, उमेश गंझू, शिबू कुमार महतो, संजय महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

