रांची. हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) के अध्यक्ष भवन सिंह ने एचइसी प्रबंधन से सप्लाई कर्मियों के जुलाई 2023 का बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अल्प वेतन भोगी मजदूरों को पूरा भुगतान नहीं देकर प्रबंधन आंदोलन को जानबूझ कर हवा दे रहा है. इससे एक बार फिर औद्योगिक अशांति होगी. प्रबंधन को भली-भांति जानकारी है कि स्थायी और सप्लाई कर्मियों का वेतन एकसाथ भुगतान करने पर चेयरमैन ने सहमति दी थी. उसका उल्लंघन करना उचित नहीं है. असंतोष को बढ़ावा देने के बजाय, प्रबंधन को उसे शांत करना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि अभी भी फार्म नहीं भरने के कारण कई कर्मियों का वेतन रुका हुआ है. वैसे लोग काम पर जा रहे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे हैं. स्थायी कर्मियों का प्रमोशन, छठ से पहले बोनस का भुगतान, सप्लाई मजदूरों को समझौते के अनुसार अक्तूबर 2023 से अप्रैल 2025 तक का बढ़ा हुआ डीए जोड़कर भुगतान किया जाये. अर्जित अवकाश 2023 से जोड़कर संचय करने का अधिकार दिया जाये. एएल छुट्टी का विवरण सभी मजदूरों को दिया जाये. अगर प्रबंधन मांगों पर संज्ञान नहीं लेता है तो यूनियन दिवाली से पहले सप्लाई और स्थायी मजदूरों की संयुक्त बैठक कर आंदोलन का निर्णय लेगी. प्रबंधन को उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, वेतन कटौती पर नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

