24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : वित्त आयोग की बैठक के लिए दलों ने तय किये नाम

रांची में शुक्रवार (30 मई) को 16वें वित्त आयोग की टीम बैठक करेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों ने अपने नेताओं/प्रतिनिधियों के नाम तय कर दियें हैं.

रांची (संवाददाता). रांची में शुक्रवार (30 मई) को 16वें वित्त आयोग की टीम बैठक करेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए विभिन्न दलों ने अपने नेताओं/प्रतिनिधियों के नाम तय कर दियें हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने 16वें वित्त आयोग की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ दो पार्टी नेताओं को अधिकृत किया है. इसमें पूर्व वित्त मंत्री व विधायक डॉ रामेश्वर उरांव और सूर्यकांत शुक्ला शामिल हैं. मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजीनी ने बताया कि 30 मई को नेताद्वय 16वें वित्त आयोग से मिलकर राज्य को अधिक सहायता के लिए अपनी तार्किक मांग रखेंगे. पिछड़े राज्य को आगे लाने, दक्षता और राज्य की विशेष आवश्यकता को ध्यान में रखकर कांग्रेस का मांग पत्र रखेंगे.

सीपीएम का दो सदस्यीय शिष्टमंडल मिलेगा

राजनीतिक दलों से वार्ता के क्रम में सीपीएम का दो सदस्यीय शिष्टमंडल 16वें वित्त आयोग से मिलेगा. इसमें राज्य सचिव मंडल सदस्य सुखनाथ लोहरा और अमल आजाद शामिल हैं. नेताद्वय 30 मई को 16वें वित्त आयोग से मुलाकात कर उन्हें झारखंड के लिए विभिन्न सेक्टरों में आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य तथा रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए आर्थिक अनुदान और सहायता दिये जाने से संबंधित लिखित रिपोर्ट सौंपेंगे.

आजसू पार्टी से देवशरण भगत व प्रवीण प्रभाकर होंगे शामिल

16वें वित्त आयोग की बैठक में आजसू पार्टी की ओर से मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत व प्रवीण प्रभाकर भाग लेंगे. आयोग की टीम राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक करने वाली है. इसमें ये दोनों पदाधिकारी भाग लेंगे. पार्टी की ओर से राज्य सरकार की नाकामी को मुद्दा बनाया जायेगा. इस पर केंद्र से हस्तक्षेप का आग्रह किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel