रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आगामी दुर्गापूजा को लेकर शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति, ट्रैफिक मैनेजमेंट और पंडालों में सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने जिला प्रशासन और पुलिस को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को कहा. पूजा पंडालों और भीड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने को भी कहा गया. नगर निगम को पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई और कचरा निबटारे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन उपलब्ध कराने को कहा गया. बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि दुर्गापूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें और वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की व्यवस्था रखें. ट्रैफिक पुलिस को शहर में जाम की स्थिति से बचने के लिए रूट प्लान तैयार करने और प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग करने को कहा गया, ताकि भीड़ प्रबंधन बेहतर हो सके. पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास द्वार और प्राथमिक चिकित्सा किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, सिटी एसपी अजीत कुमार, एसपी ग्रामीण प्रवीण पुष्कर, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक नगर निगम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

