रांची. ट्राइब फर्स्ट अभियान के बैनर तले आठ जून को पहान सम्मान महासम्मेलन का आयोजन भुसुर फुटबॉल मैदान नामकुम में होगा. आयोजन को लेकर शनिवार को धुर्वा सेक्टर तीन स्थित धुमकुड़िया भवन प्रांगण में प्रेस वार्ता की गयी. वक्ताओं ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से आदिवासियों की रुढ़ि प्रथा (कस्टम) को बचाने पर जोर दिया जायेगा. वर्तमान समय में आदिवासी / जनजातियों की परंपरागत व्यवस्था में विकृति पैदा की जा रही है. नयी-नयी परंपरा स्थापित की जा रही है. इससे आदिवासी जनजातियों की पहचान मिटने के कगार पर है. सम्मेलन को लेकर प्रखंड टोली का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से पहान, पुजार, महतो, पइन भोरा, कोटवार सहित सामाजिक और धार्मिक अगुवाओं को आमंत्रित किया जायेगा. प्रेस वार्ता में आरती कुजूर, रितेश उरांव, संदीप उरांव, अंजलि लकड़ा, भीम मुंडा, विमल पहान, विश्वकर्मा पहान, सोमा उरांव, मेघा उरांव, मुकेश भगत, जगन्नाथ भगत, सोमानी पहनाइन, फागु मुंडा, सोनी हेमरोम, राजू उरांव, बबीता कुजूर, रवि प्रकाश उरांव, सनी उरांव, विकास उरांव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है