रांची. फग डोल जतरा मेला समिति चुटिया द्वारा बुधवार को ऐतिहासिक होलिका दहन विधि-विधान के साथ किया गया. होलिका दहन का यह कार्यक्रम राम मंदिर के महंत गोकुल दास, नगर पुरोहित शशि भूषण पांडेय व नगर के पाहन राम पाहन द्वारा किया गया. इस अवसर पर विजय कुमार साहु, सुदेश साहु, जगरनाथ साहु, रोहित ठाकुर, नीरज साहु, हरीशंकर शर्मा, पप्पू शर्मा, नरेश साहु, राजू साहु, रामवृत साहु, प्रीतम साहु, संजय साहु, ब्रजेश केसरी, राकेश कुमार साहु, आशीष साहु, विश्वनाथ सिंघानिया, कैलाश केसरी, गोल्डी, राहुल, ऋषी मोनू, संकेत, सक्षम, गोलू आदि उपस्थित थे.
एक दिन पहले होता है होलिका दहन
चुटिया राम मंदिर के डोल जतरा मैदान में 1685 से होलिका दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है. यहां होलिका दहन अन्य जगहों से एक दिन पूर्व किया जाता है. प्राचीन काल से यह परंपरा चली आ रही है. इसे आज भी चुटिया के निवासी निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है