पिपरवार. डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा में सोमवार को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सीबीएसई सिटी को-आर्डिनेटर डॉ रजनीश कुमार ने ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हो कर छठे से 12वीं तक के परीक्षार्थियों को उपयोगी टिप्स दिये. उन्होंने बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने की सलाह दी. कहा कि बच्चे परीक्षा को बोझ नहीं समझे, बल्कि इसे अवसर के रूप में लेने का सुझाव दिया. इसके अलावा उन्होंने और कई टिप्स दिये, जिसे बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना. मौके पर प्राचार्य बचरा अभिलाषा कुमारी, प्राचार्य कल्याणपुर आभा खन्ना सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

