रांची. चिरंजीवी कॉन्सेप्ट स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन रचना शाहदेव और रजत आनंद ने किया. विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये. स्पिन द व्हील, कलर गेम, बॉटल गेम, शूट द बलून, हूपला आदि शामिल थे. बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के झूले और अन्य राइड्स जैसे मिकी माउस, ट्रिपल ली बाउंस, ट्रेम्पोलिन, स्माॅल हाउस राइड, तीरंदाजी, गन-शूटिंग के अलावा साड़ियां, सूट, चादरें, दोहर, मधुबनी प्रिंट की हस्तनिर्मित साड़ियां, खिलौने, ज्वैलरी के स्टॉल लगाये गये थे. फूड जोन में लजीज व्यंजन को लोगों ने लुत्फ उठाया. मेले का मुख्य आकर्षण मैजिक शो, टैटू मेकिंग और बुक स्टॉल थे. इंडियन आइडल फेम रजत आनंद ने श्रोताओं के विशेष आग्रह पर चुनिंदा गजल, सुरीले सूफी गीत व वॉलीवुड के लोकप्रिय गाने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर ज्योति कुमारी, प्रो डॉ कमल बोस, स्कूल की डायरेक्टर डॉ माया कुमार, एसके सिन्हा, प्राचार्या श्वेता त्रिपाठी, डॉ अर्चना सिन्हा व डॉ मिन्त्रा पांडे उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

