डकरा. जनता मजदूर संघ कार्यालय डकरा में शनिवार को संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के सीसीएल अध्यक्ष सह सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश कुमार सिंह मौजूद थे. सभी परियोजना के अध्यक्ष, सचिव ने अपने-अपने ब्रांच की समस्या, अधिकारियों की कार्यशैली, वहां चल रहे सभी तरह के कार्यप्रणाली को लेकर विस्तृत चर्चा की. कोयला खदान की सुरक्षा,कार्यालय में काम करने वाले लोगों का रवैया और गलत कार्यों में लिप्त अधिकारी के बारे में भी बात रखी गयी. कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि समय के साथ हर एक छोटे-बड़े कामगार को जागरूक रहने की जरूरत है. कंपनी को आगे बढ़ाने, स्वच्छ-सुरक्षित काम में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने और गलत कार्यों में लिप्त लोगों का विरोध करने जैसी मानसिकता के साथ संगठन का काम करना है. अध्यक्षता डीपी सिंह ने की. संचालन गोल्टेन प्रसाद यादव और धन्यवाद ज्ञापन तपेश्वर कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर सेतुबांध सिंह, संजय कुमार सिंह, संतोष शाह, अर्जुन ठाकुर, नरेश मांझी, धीरज कुमार सिंह, नागेश्वर प्रसाद, राजू कुमार शर्मा, रामेश्वर कुमार यादव, गणेश कुमार शर्मा, अमिताभ बच्चन, अजय चौहान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

