खलारी.
गायत्री प्रज्ञा पीठ प्रांगण खलारी में 25 मई को सुबह नौ बजे से एक कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. गायत्री शक्तिपीठ डकरा के मिथिलेश प्रजापति ने बताया कि आयोजन पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचार क्रांति अभियान “मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण” को साकार करने के लिए किया जा रहा है. यज्ञ न केवल आत्मिक शुद्धि का माध्यम है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और चेतना के संचार का भी स्रोत बनेगा. आयोजकों ने सभी से समय पर पधारकर पूज्य गुरुदेव की अमृतवाणी का श्रवण करने और पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है. गायत्री परिवार डकरा शक्तिपीठ के द्वारा आयोजित एकदिवसीय गायत्री यज्ञ में भाग लेने के लिए समस्त श्रद्धालुओं, सत्पथ साधकों व संस्कृति प्रेमियों को सादर आमंत्रित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है