रन फॉर झारखंड से झारखंड रजत जयंती समारोह का आगाज
मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत, युवाओं में दिखा उत्साह
रांची. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में 11 नवंबर से कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो गयी है. मंगलवार की सुबह सैकड़ों युवाओं ने राज्य की तरक्की के संकल्प के साथ ‘रन फॉर झारखंड’ में हिस्सा लिया. इस दौड़ का आयोजन मोरहाबादी मैदान से सैनिक मार्केट तक किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में ‘रन फॉर झारखंड’ की शुरुआत हुई. मुख्यमंत्री के मैदान में पहुंचते ही उत्साह का माहौल बन गया. उनके साथ विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और विधायक सीपी सिंह ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की. उनके आगमन पर पारंपरिक नृत्य और गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया.राज्य की रजत जयंती समारोह की हुई शुरुआत : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर राज्यवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर से 15 नवंबर तक राज्य भर में रजत जयंती समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें झारखंड को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाना है, जिसके लिए सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं. यह राज्य हमारे शहीदों के बलिदान और संघर्ष का परिणाम है. उनके सपनों का झारखंड बनाने का दायित्व हम सभी का है.जूनियर वर्ग में अमनदीप और संगीता कुमारी अव्वल
रन फॉर झारखंड’ में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह दौड़ मोरहाबादी के बापू वाटिका से शुरू होकर सैनिक मार्केट तक संपन्न हुई. जूनियर (बालक) वर्ग में अमनदीप उरांव ने पहला स्थान प्राप्त किया. सुशील उरांव दूसरे और कुंदन महतो तीसरे स्थान पर रहे. जूनियर (बालिका) वर्ग में संगीता कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शांति कुमारी दूसरे और मरियम भेंगरा तीसरे स्थान पर रहीं.बालक वर्ग में गुलशन डुंगडुंग, बालिका वर्ग में पूजा सिंह रही अव्वल
18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग में (बालक) गुलशन डुंगडुंग पहले स्थान पर रहे. जानकी कुमार दूसरे और अनूप उरांव तीसरे स्थान पर रहे. वहीं (बालिका) वर्ग में पूजा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. निशा कुमारी साव दूसरे और ममता कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. विजेता प्रतिभागियों को खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी मिश्रा, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी राकेश रंजन और खेल निदेशक शेखर जमुआर ने पुरस्कार प्रदान किया.कार्यक्रम में रही इनकी उपस्थिति
कार्यक्रम में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, खेल सचिव मनोज कुमार, डीसी मंजूनाथ भजंत्री समेत जिला प्रशासन और खेल विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

