हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के उर्स में सीएम ने की चादरपोशी, राज्य की खुशहाली की मांगी दुआ
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीहजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के मजार पर उर्स के आखिरी दिन सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चादरपोशी की. उन्होंने राज्यवासियों की खुशहाली और अमन-चैन की दुआ मांगी. सीएम ने मीडिया से कहा कि “हर साल की तरह इस साल भी हम बाबा की दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं. बाबा से प्रार्थना की है कि राज्य के लोग सुख-शांति और तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ें.” इससे पूर्व कमेटी के सदर अयूब गद्दी और महासचिव जावेद अनवर की ओर से मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाई गयी. इसके बाद उन्होंने माथे पर चादर रखकर दरगाह में प्रवेश किया और चादरपोशी की. शहर काजी मसूद फरीदी ने फातिहा पढ़ी और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने दुआ करायी. कार्यक्रम में झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, मुश्ताक अहमद, नगर विकास मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू और बासुदेव चटर्जी स्मृति फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव चटर्जी समेत कई गणमान्य उपस्थित थे. इधर, चादरपोशी के बाद लंगर का वितरण किया गया. गद्दी पंचायत के नौजवानों ने भी चादरपोशी की. इसमें हाजी सैयद शोएब कादरी, हाजी फारूक गद्दी, सोहैल अख्तर गब्बर, असरार, रियासुद्दीन, साजिद गद्दी और असलम गद्दी समेत कई लोग मौजूद थे. इससे पहले विभिन्न संगठनों और संस्थाओं की ओर से भी चादरपोशी की गयी. दिन भर जायरीन का तांता लगा रहा. कुल, फातिहा खानी और मिलाद शरीफ के बाद तिलावते पंच सूरह पढ़कर बाबा को बख्शा गया.
बारिश के कारण एक दिन बढ़ा मेला
लगातार बारिश को देखते हुए उर्स मेला को एक दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया. कमेटी के सदर अयूब गद्दी और महासचिव जावेद अनवर ने बताया कि बारिश से दुकानदारों को नुकसान हुआ है. इसलिए मेले को एक दिन के लिए बढ़ाया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे आकर मेले का आनंद लें.
बारिश में भी उमड़ा जनसैलाब
तेज बारिश और मेला परिसर में पानी भरने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे और दुकानों से सामान खरीदा. यहां के व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ उठाया. मेले में अजीम नाजा और जुनैद सुल्तान के बीच कव्वाली मुकाबला हुआ. बारिश की परवाह किये बिना बड़ी संख्या में लोग कव्वाली सुनने पहुंचे और देर तक जमे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

