13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेन स्वामी के निधन पर सीएम हेमंत समेत 10 नेताओं का राष्ट्रपति को पत्र, बोले- जिम्मेदार लोगों पर हो कार्रवाई

पत्र में कहा गया है कि भीमा कोरेगांव के आरोपी स्टेन स्वामी पर झूठे मामले थोपने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. एक बयान में कहा गया कि हम फादर स्टेन स्वामी को खोने से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. यह कोई स्वाभाविक मृत्यु नहीं थी, बल्कि एक अमानवीय सरकार द्वारा की गयी एक संस्थागत हत्या है.

Stan Swamy Death Update रांची : भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में आरोपी स्टेन स्वामी के निधन के बाद राजनीति भी तेज हो गयी है. विपक्ष के कई नेताओं ने स्वामी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को चिट्ठी लिख कर मामले की जांच की मांग की है. पत्र लिखनेवालों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, एचडी देवगौड़ा, फारुख अब्दुल्ला, तेजस्वी यादव, डी राजा और सीताराम येचुरी शामिल हैं.

पत्र में कहा गया है कि भीमा कोरेगांव के आरोपी स्टेन स्वामी पर झूठे मामले थोपने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. एक बयान में कहा गया कि हम फादर स्टेन स्वामी को खोने से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. यह कोई स्वाभाविक मृत्यु नहीं थी, बल्कि एक अमानवीय सरकार द्वारा की गयी एक संस्थागत हत्या है.

गौरतलब है कि स्वामी को एनआइए ने अक्तूबर में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत रांची से गिरफ्तार किया था. उन्हें नवी मुंबई स्थित तलोजा केंद्रीय कारागार में रखा था. दिल का दौरा पड़ने के एक दिन बाद 29 मई को उन्हें मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया.

मुंबई में हुआ अंितम संस्कार, रांची व जमशेदपुर लाया जायेगा स्मृति शेष

रांची. फादर स्टेन स्वामी का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में किया गया. मुंबई के फादर जो जेवियर ने बताया कि दो दिनों बाद उनका स्मृति शेष (राख) रांची व जमशेदपुर लाया जायेगा. फादर स्टेन कोरोना से ऊबर गये थे, पर कोर्ट के आदेश में प्रिजन रुल्स (जेल के नियमों) के अनुपालन के लिए कहा गया था. उसी के हिसाब से उनका अंतिम संस्कार हुआ. आठ से 11 जुलाई तक देश के विभिन्न हिस्सों में फादर स्टेन की स्मृति में कई कार्यक्रम होंगे, जिसका समापन 11 जुलाई को रांची में होगा.

फादर स्टेन स्वामी को देश की वर्तमान व्यवस्था निगल गयी : हेमंत सोरेन

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि फादर स्टेन स्वामी को देश की वर्तमान व्यवस्था निगल गयी है. मानव अधिकार की लड़ाई के लिए आदिवासियों की आवाज बनना उनको बहुत महंगा पड़ा. सीएम ने अपनी और अपनी पार्टी की ओर से फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की़. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था ने 84 साल की उम्र में मुंबई की जेल में उनको मरने के लिए छोड़ दिया़ गरीबों की आवाज बनने वाले कई लोग इसके शिकार हो रहे हैं. यह बहुत कठिन घड़ी है. यह सिलसिला नहीं रुका, तो लोकतंत्र के मायने बदल जायेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel