14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब व मादक पदार्थों पर सख्ती बरतें अफसर : सीइओ

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए अवैध शराब व मादक पदार्थों की रोकथाम पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि अवैध शराब व मादक पदार्थों के उत्पादन, भंडारण, वितरण, बिक्री एवं परिवहन पर सख्ती बरतें. संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें. शराब एवं मादक पदार्थों में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर्स समेत अन्य आरोपियों का प्रोफाइल के साथ डाटाबेस तैयार कर तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये. श्री रविकुमार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उत्पाद अधीक्षकों के साथ समीक्षा कर रहे थे. श्री रविकुमार ने कहा कि शराब एवं मादक पदार्थ चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने से रोकने के लिए सभी चिह्नित और संभावित स्थानों पर छापेमारी तेज करें. रिटेलर के पास अधिक मात्रा में प्रारंभिक स्टॉक, खरीद-बिक्री एवं अंतिम स्टॉक की जांच करें. चेकपोस्ट द्वारा अधिक मात्रा में जब्त की गयी अवैध शराब की मात्रा व मूल्य आदि का आकलन करें. सीइओ ने आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बाद दर्ज किये गये मामलों व गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की भी जानकारी ली. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में विषाक्त शराब से हुई मौतों के मामलों को रेखांकित करते हुए पूरी संजीदगी से कार्य करने का निदेश दिया. मादक पदार्थों के उत्पादन, भंडारण, वितरण व बिक्री के नियंत्रण के लिए अब तक दायर किये गये मामलों और आरोपियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की अद्यतन स्थिति पूछी. वीडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी होमकर ने शराब एवं मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सख्ती बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी की जरूरत बतायी. शराब एवं मादक पदार्थों के भंडारण, वितरण, बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने के लिए सभी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा. बैठक में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मुकेश कुमार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह व डॉ नेहा अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें