रांची. रांची नगर निगम द्वारा मधुकम खादगढ़ा और रुगड़ीगाढ़ा में शहरी गरीबों के लिए 670 से अधिक फ्लैटों का निर्माण किया गया है. लेकिन इनमें से 210 से अधिक फ्लैटों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. इसे देखते हुए नगर निगम के सहायक प्रशासक ने ऐसे कब्जाधारियों के लिए सार्वजनिक सूचना जारी की है. जारी आम सूचना में सभी से कहा गया है कि वे 14 अक्तूबर से पहले स्वेच्छा से कब्जा किये गये फ्लैटों को खाली कर दें. उक्त तिथि तक आवास नहीं खाली करनेवालों के फ्लैटों को रांची नगर निगम जबरन खाली करायेगा. इस दौरान अगर किसी के घर का सामान क्षतिग्रस्त होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कब्जाधारी की होगी.
जनवरी में भी जारी की गयी थी आम सूचना
इन फ्लैटों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को घर खाली कराने के लिए जनवरी माह में भी नगर निगम द्वारा आम सूचना जारी की गयी थी. उस दौरान सभी से कहा गया था कि एक सप्ताह के अंदर कब्जा किये गये फ्लैट को खाली कर दें. लेकिन किसी ने खाली नहीं किया. निगम की उस सूचना के बाद सारे कब्जाधारी निगम पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि वे लंबे समय से इन खाली फ्लैटों में रह रहे हैं, ऐसे में जो जिस फ्लैट में रह रहा है, उसे वही आवंटित कर दिया जाये. लेकिन आवेदकों की इस मांग को भी निगम ने खारिज कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

