रांची. रांची विवि के एनएसएस एवं एनसीसी कैडेटों ने भारतीय सेना के शौर्य के सम्मान में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली व संकल्प सभा का आयोजन किया. यह कार्यक्रम रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद की अध्यक्षता में मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में हुआ. मौके पर रांची विवि के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा दुनिया भर में होती है. अॉपरेशन सिंदूर की अपार सफलता पर पूरा देश गौरवान्वित है. रांची विवि के मुख्य प्रशासनिक भवन से तिरंगा यात्रा गौरव अग्रवाल, पुरुषोत्तम कुमार, क्षणिका रानी एवं निवेदिता भेंगरा के नेतृत्व में निकाली गयी. जो अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक व जयपाल सिंह स्टेडियम होते हुए पुनः विवि परिसर पहुंची. इस दौरान 100 मीटर के तिरंगे के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक व एनसीसी के कैडेट्स चल रहे थे. कैडेट भारतीय सेना के सम्मान में नारे भी लगा रहे थे. कार्यक्रम में विवि के अर्जुन राम, बीरेंद्र वर्मा, पूर्व छात्र नेता नीरज कुमार शामिल थे. आयोजन में एनएसएस के रिकेष, अंकित, रवि, आस्था, अमित, कृति व एनसीसी के राहुल सोनी व सिद्धांत का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है